बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आने वाली फिल्म हंगामा 2 में रेट्रो लुक में नजर आयेंगी।
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म हंगामा 2 में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और मिजान जाफरी की मुख्य भूमिका है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक शूट किया है जिसमें सभी लोग रेट्रो लुक में नजर आ रहे हैं।शिल्पा शेट्टी ने फिल्म के सेट से रेट्रो लुक में डांस करते हुए वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह ब्लैक कलर की ड्रेस पहने और व्हाइट कलर का फेदर लगाए हेलन की तरह डांस करती नजर आ रही थीं। शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-सेट पर वापसी कोविड का टेस्ट करना करा लिया है. रेट्रो वाइब में हंगामा 2।
उल्लेखनीय है कि हंगामा 2 की शूटिंग साल 2020 में ही शुरू हो गई थी लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे रोकना पड़ा था। हंगामा 2 को रतन जैन, गणेश जैन, अरमान जैन और अरमान वेंचर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं।