विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार सुबह के कारोबार में गिरावट देखी गई।
बीएसई का सेंसेक्स 253.31 अंक की बढ़त के साथ 41,048.05 अंक खुला, लेकिन तुरंत लाल निशान में चला गया। एशियाई बाजारों में रही गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। आईटी और टेक समूहों की कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट रही। दोपहर से पहले ही सेंसेक्स 350 अंक से अधिक टूटकर 40,422.79 अंक तक उतर गया। पिछले कारोबारी दिवस यह 40,794.74 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.40 अंक की मजबूती के साथ 12 हजार अंक के पार 12,025.45 अंक पर खुलने के बाद तुरंत लाल निशान में चला गया। दोपहर तक यह 11,872.85 अंक तक लुढ़क गया।
सेंसेक्स टेक महिंद्रा का शेयर चार प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का सवा तीन प्रतिशत, टीसीएस का ढाई प्रतिशत और इंफोसिस का दो प्रतिशत से अधिक टूट गया। भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस में भी दो फीसदी की गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एक प्रतिशत से अधिक लुढ़का।