विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुले और पहले घंटे के कारोबार में ही बीएसई का सेंसेक्स 550 अंक से अधिक लुढ़क गया।
चौतरफा बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 110.34 अंक की गिरावट में 33,670.55 अंक पर खुला और 33,208.46 अंक तक लुढ़क गया। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 33,780.89 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.55 अंक की गिरावट के साथ 9,919.35 अंक पर खुला और 9,814.45 अंक तक टूट गया।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली से सेंसेक्स पर दबाव रहा। आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट से भी शेयर बाजार में बिकवाली हावी हुई।
जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने की आशंका में अन्य एशियाई बाजारों में भी निवेश धारणा कमजोर रही। इससे घरेलू बाजरों पर दबाव बना।