बैंकिंग एवं वित्त क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही दूसरी कंपनियों के शेयरों में भी हुई जोरदार लिवाली से सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में ही 600 अंक उछल गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269.12 अंक की बढ़त में 49,833.98 अंक पर खुला और पहले घंटे के कारोबार में 600 अंक से अधिक चढ़ता हुआ 50,169.03 अंक पर पहुंच गया। गुरुवार को यह 49,564.86 अंक पर बंद हुआ था।
बैंकिंग एवं वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में सबसे अघिक लिवाली देखी गई। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहे।
निफ्टी करीब 81.75 अंक की मजबूती के साथ 14,987.80 अंक पर खुला और 175 अंक से अधिक चढ़ता हुआ 15,084.15 अंक तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 14,906.05 अंक पर बंद हुआ था।