बीएसई का सेंसेक्स सुबह के कारोबार में करीब 450 अंक चढ़ने के बाद दोपहर बाद तेज हुई बिकवाली के दबाव में अंतत: चार सौ अंक से अधिक की टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से दो दिन बाद शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स 413.89 अंक यानी 1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 33,956.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.80 अंक अर्थात् 1.19 फीसदी की टूटकर 10,046.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह 02 जून के बाद का और निफ्टी का 04 जून के बाद का निचला स्तर है।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत फिसलकर 12,557.50 अंक पर और स्मॉलकैप एक फीसदी की गिरावट में 11,846.05 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूट गये। भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ढाई से तीन प्रतिशत तक टूट गये। वहीं, इंडसइंड बैंक में ढाई फीसदी से अधिक तेजी रही। दूरसंचार, बैंकिंग, वित्तीय, तेल एवं गैस तथा ऊर्जा समूहों पर ज्यादा दबाव रहा।
विदेशों में एशिया शेयर बाजारों में मिश्रित रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 1.13 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.62 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। वहीं, जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 1.87 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 1.59 फीसदी टू टूट गया।