वैश्विक स्तर से मिले नकरात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू स्तर पर बैंकिंग और हेल्थकेयर समूह की कंपनियों में हुई भारी लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उछाल दर्ज किया गया।
इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 280.15 अंक की बढ़त लेकर पचास हजार अंक पार करते हुए 50,051.44 अंक पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 78.35 अंकों के उछाल के साथ 14,814.75 अंक पर जा पंहुचा। दिन की शुरुआत में ही आज सेंसेक्स में बढ़ोतरी देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 105 अंक की बढ़त के साथ खुला तथा निफ्टी भी 32 अंकों की वृद्धि लेकर खुला।
इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का मिडकैप 191.81 अंक यानी 0.95 प्रतिशत बढ़कर 20,435.23 अंक पर पहुंच गया तथा स्मॉलकैप 153.76 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 20,773.05 अंक पर जा पंहुचा।
बैंकिंग समूह की कंपनियों में जहां सर्वाधिक 572.93 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई वही धातु समूह की कंपनियों में इस दौरान 102.78 अंक की गिरावट हुई।