आईटी, टेक और ऑटो समूहों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक पहली बार 49 हजार अंक को पार कर गया।
सेंसेक्स 450 अंक से अधिक की तेजी में 49 हजार अंक के पार खुला और अंत में 486.81 अंक यानी एक प्रतिशत की मज़बूती के साथ 49,269.32 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 137.50 अंक यानी 0.96 प्रतिशत चढ़कर 14,484.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने बिक-वाली की। बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत गिरकर 19,124.30 अंक पर और स्मॉलकैप 0.17 प्रतिशत फिसलकर 18,876.44 अंक पर रहा।
बीएसई में आईटी और टेक समूहों के सूचकांक तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। ऑटो समूह में भी ढाई प्रतिशत की तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजी का शेयर छह प्रतिशत से अधिक चढ़ा। इंफोसिस का शेयर लगभग पाँच फीसदी, एचडीएफसी का साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक और मारुति सुजुकी का पौने तीन प्रतिशत की बढ़त में रहा। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर करीब दो प्रतिशत लुढ़क गये।
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा जबकि यूरोपीय बाजार लाल निशान में रहे। जापान का निक्की 2.36 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.11 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.08 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.12 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.62 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47 प्रतिशत टूट गया।