कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही सकारात्मक रिपोर्टों के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजार जोरदार लिवाली समर्थन से नये स्तर पर खुले। बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 44442.09 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी ने 13033.70 अंक के नये शिखर को छुआ।
बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत मंगलवार को गत दिवस के बंद 44077.15 अंक के मुकाबले 44341.90 अंक पर 264.75 अंक मजबूती में खुला और प्रारंभ में ही 44442.09 तक चढ़ने के बाद फिलहाल 44434.92 अंक पर 357.77 अंक ऊंचा है।
निफ्टी भी कारोबार की शुरूआत में कल के 12926.45 अंक की तुलना में 76.45 अंक ऊपर रिकॉर्ड 13002.60 अंक पर खुला और ऊंचे में 13033.70 अंक चढ़ने के बाद 13035.55 अंक पर 109.10 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।
कल भी दोनों सूचकांकों में अच्छी तेजी रही थी।