कोरोना और प्रदूषण की वजह से दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

28-10-2020 17:02:25
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23


राजधानी में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ नये मामले और आबो हवा के बुरी तरह दूषित होने को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को अभी नहीं खोलने का फैसला किया है।


उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।


पिछले आदेश में 31 अक्‍टूबर तक स्‍कूल बंद किए गए थे। दिल्ली में कोरोना वायरस के मंगलवार को रिकार्ड 4853 नये मामले आए थे।


श्री सिसोदिया ने बताया कि अभिभावकों और बच्‍चों में डर है कि स्‍कूल खुलने पर संक्रमण बढ़ सकता है। उन्‍होंने कहा अधिकांश अध्यापकों और बच्चों के माता-पिता की राय है कि स्‍कूल अभी बंद ही रखे जाने चाहिए।


उन्होंने कहा कि दिल्‍ली के सभी सरकारी और निजी स्‍कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि विश्वभर में जहां भी महामारी के बीच स्‍कूल खोले गए, वहां बच्‍चों में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखा गया । इसे देखते हुए सरकार का मानना है कि फिलहाल स्‍कूल खोलना ठीक नहीं रहेगा।


पिछले कुछ सप्ताह से राजधानी की हवा भी लगातार जहरीली बनी हुई है। खराब सांस लेते-लेते अब लोगों के स्वास्थ्य पर उसका असर साफ नजर आने लगा है।



Comments

iZtyJSwbjK
LEbtpBHViNfA
29-10-2020 09:27:05


Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play