सऊदी
अरब ने जारी की चयन प्रक्रिया, इस बार कौन - कौन बनेगा हाजी
हाजी और उमराह मंत्रालय ने हाजियों की चयन प्रक्रिया के आधार की घोषणा की है. सऊदी अरब ने कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र इस साल हज 2020 यात्रियों की संख्या सीमित कर दी है. हालांकि इस सीमित संख्या में भी खुशखबरी ये है कि सिर्फ 30% ही सऊदी के नागरिकों को मौका मिलगा जबकि 70% हज यात्री सऊदी में रह रहे ग़ैर-सऊदी नागरिक होंगे. सऊदी प्रशासन ने इस साल हज के लिए चयन कैसे होगा इसकी पूरी प्रक्रिया जारी कर दी है. हाजी और उमराह मंत्रालय के मुताबिक कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बिना पूरी तसल्ली के किसी को भी हज यात्रा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा,. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक जिन्होंने कोरोना वायरस की लड़ाई में अपनी जान की फ़िक्र नहीं की सरकार उन्हें हज यात्रा तोहफे के रूप में देना चाहती है. प्रशासन फ़्रंटलाइन पर काम करने के दौरान संक्रमित होने और फिर ठीक होने वाले लोगों की पहचान करेगा. सऊदी में रहने वाले 20 से 50 साल की उम्र वाले ग़ैर-सऊदी नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ 1000 लोगों को ही हज की अनुमति दी जाएगी.
हज
पर जाना है तो ये हैं शर्तें
हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए अन्य दस्तावेजों के अलावा पीसीआर टेस्ट सर्टिफिकेट होना चाहिए और इसमें निगेटिव रिजल्ट होना अनिवार्य है. इसके आलावा पहले हज पर जा चुके लोगों को इस बार मौका नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के के नए नियम के मुताबिक क्वॉरंटीन के नियमों का पालन करना होगा जिसमें हज से पहले और बाद में क्वॉरंटीन अनिवार्य है सऊदी में रह रहे ग़ैर सऊदी नागरिक इन अहर्तओं को पूरा करते हैं तो वो इस लिंक पर localhaj.haj.gov.sa जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. एसपीए के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पाँच दिनों के लिए उपलब्ध रहेगी. यह छह जुलाई से शुरू हुई है और 10 जुलाई तक रहेगी. मंत्रालय का कहना है कि ग़ैर-सऊदी नागिरकों का चयन रैन्डमली इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से होगा. जिनका चयन हो जाता है उन्हें तय समय सीमा के भीतर सारे दस्तावेज़ जमा करने होंगे.