हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने (एसटीएफ) ने नशा तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतक जिले से दो कार सवार आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 2.100 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भिवानी जिले के गांव प्रेमनगर निवासी मंजीत उर्फ कालिया तथा कंवारी निवासी संदेश कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को एसटीएफ हिसार की टीम ने काबू किया। एसटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में सवार दो युवक हेरोइन तस्करी कर ले जा रहे हैं। उसने तुरंत नाकाबंदी कर कार और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया तथा उनके कब्जे से 2.100 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। जब्त की गई हेरोइन की बाजार कीमत करोड़ों रुपये में आंकी गई है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के आईएमटी रोहतक थाने में मामला दर्ज कर मादक पदार्थ तस्करी के इस गिरोह में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है तथा जो भी और इसमें संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।