एसआईटी ने आज भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया
है स्वामी चिन्मयानंद पर कॉलेज की एक छात्रा द्वारा रेप का आरोप लगाया गया था
जिसके बाद प्रशासन पर चिन्मयानंद को गिरफ्तार करने का दबाव था.
एसआईटी ने आज
अपनी कार्यवाही करते हुए चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया है एसआईटी
ने चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा है गौरतलब है कि
लॉ की एक छात्रा ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. चिन्मयानंद से जुदा हुआ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल
हुआ था.
आरोप लगाने
वाली छात्रा पूर्व में स्थित शाहजहां पूर्व में स्थित एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा थी.
स्वामी
चिन्मयानंद ने अपने बचाव में छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है
उन्होंने अपने बचाव में कहा है कि वह एक यूनिवर्सिटी बनाने का काम कर रहे हैं
जिसके कारण कुछ लोग उन्हें फसाने की कोशिश कर रहे हैं एसआईटी ने चिन्मयानंद को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट भेज
दिया है जहाँ 14 दिनों तक कोर्ट में उनकी पेशी होगी
गिरफ्तार करने
से पहले में भेजने से पहले एसआईटी ने चिन्मयानंद से लम्बी पूछताछ की है
और उनसे वायरल हो रही वीडियो के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं.