कच्चे तेल और
कीमती धातुओं में आयी तेजी के साथ ही दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर
की मजबूती और शेयर बाजार में जारी गिरावट के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार
में रुपया 76 पैसे टूटकर 77 रुपये प्रति डॉलर की ओर लुढ़कते हुये 76.93 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले सत्र में रुपया 76.17 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
रुपया आज 68 पैसे की गिरावट लेकर 76.85 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह शेयर बाजार में
हुयी जबरदस्त गिरावट के कारण 77.11 रुपये प्रति डॉलर
के निचले स्तर तक उतरा लेकिन बाद में कुछ सुधार हुआ और यह 76.79 रुपये प्रति डॉलर के उच्च्तम स्तर तक चढ़ा। अंत
में यह पिछले सत्र की तुलना में 76 पैसे टूटकर 76.93
रुपये प्रति डॉलर पर रहा।