बॉलीवुड के दमदार अभिनेता ऋषि कपूर की अंतिम फिल्म 'शर्माजी नमकीन' रिलीज की जा सकती है।
ऋषि कपूर की अचानक मौत से उनके फैन्स काफी दुखी हैं। इस बीच उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन बनकर लगभग तैयार है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हो सकी हैं। ऋषि पिछले दो सालों से कैंसर से जूझ रहे थे और एक साल तक अपना इलाज अमेरिका में करवा कर भी आए थे। अमेरिका से लौटने के बाद ऋषि कपूर एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग में बिजी हो गए थे। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के प्रॉडक्शन तले बन रही फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में ऋषि कपूर के साथ जूही चावला और गूफी पेंटल मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि हितेश और फरहान अब इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की योजना पर काम कर रहे हैं। हितेश भाटिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के प्रमुख भाग की शूटिंग कर ली गई थी। शूटिंग का केवल कुछ ही हिस्सा बाकी रह गया था। हितेश और फरहान फिल्म को पूरा करने के इरादे के साथ बेहद बारीकी से काम कर रहे हैं। फिल्म पूरी की जाएगी और इसे रिलीज करने की भी योजना है।