सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित देवव्रत (देबू) चौधरी का शनिवार को एक अस्पताल में कोविड-19 के संक्रमण से निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
पंडित चौधरी के पुत्र प्रतीक चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्हें देबू चौधरी के नाम से जाना जाता था। प्रतीक चौधरी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पर कहा,“ मेरे पिता, सुप्रसिद्ध सितार वादक देबू चौधरी नहीं रहे। उन्हें कोविड-19 के संक्रमण के साथ अन्य तकलीफों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कल रात से आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे वह उभर नहीं सके, डॉक्टरों के हरसंभव प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।”
पंडित चौधरी के परिवार में उनका बेटा प्रतीक चौधरी, बहू रूना चौधरी और पोता-पोती हैं।