मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस जियो ने शुक्रवार
को JioPhone यूजर्स के लिए नए मंथली 'ऑल-इन-वन' प्लान्स की घोषणा की है. इन प्लान्स की
कीमत 75 रुपये से
लेकर 185 रुपये के
बीच है. ये नए प्लान्स पहले से ही मौजूद JioPhone रिचार्ज प्लान्स के साथ उपलब्ध होंगे.
इन नए मंथली प्लान्स में टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा जियो-टू-जियो कॉलिंग फ्री दी जा रही है. वहीं नॉन-जियो कॉलिंग के लिए सीमा 500 मिनट्स की रखी गई है. JioPhone ग्राहकों को सबसे सस्ते 75 रुपये वाले प्लान में 3GB मंथली डेटा मिलेगा. वहीं 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले प्लान में JioPhone यूजर्स को क्रमश: 14GB, 28GB और 56GB मंथली डेटा मिलेगा. इन सारे प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है. जियो ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले 25 गुना ज्यादा वैल्यू उपलब्ध करा रही है.