कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बुरी तरह प्रभावित यूरोपीय देश इटली में महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में कमी आयी है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी द्वारा प्रकाशित आंकड़े के अनुसार देश मे रविवार को 174 मरीजों की मौत हुयी जोकि मध्य मार्च से अबतक सबसे कम है। स्वास्थ्य अधिकारियो ने बताया कि देश में अभी तक 28884 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 474 लोगों की मौत हुई थी। 27 मार्च को सबसे अधिक 969 लोगों की मौत हुई थी।
फरवरी में शुरु हुये इस प्रकोप के कारण संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एक दिन पहले 1389 मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 210717 हाे गई। जबकि 1740 मरीज ठीक हुये। अभी तक कुल 81654 मरीज ठीक हो चुके है।