केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कल सांख्यिकी दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय सांख्यिकी पुरस्कारों की घोषणा करेंगे।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि 29 जून को सांख्यिकी दिवस कार्यक्रम का समारोह नीति आयोग के साथ मिलकर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। श्री राव इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के अध्यक्ष प्रो. बिमल कुमार रॉय, भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रो. संघमित्रा बंद्योपाध्याय, संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन की, मुख्य सांख्यिकीविद्पि एत्रो गेनारी और संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगी।
मंत्रालय ने बताया कि सांख्यिकी दिवस, 2021 का विषय “सतत विकास लक्ष्य - 2” (भूख समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा और बेहतर पोषण प्राप्त करना और सतत कृषि को बढ़ावा देना) है। इस अवसर पर सांख्यिकीय प्रणाली को मजबूत करने वाले व्यावहारिक और सैद्धांतिक सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों के लिये पुरस्कारों की घोषणा भी होगी। सांख्यिकी में प्रो. पीसी महालनोबिस राष्ट्रीय पुरस्कार, 2021 और युवा सांख्यिकीविद् के लिए प्रो सीआर राव राष्ट्रीय पुरस्कार, 2021 के विजेताओं की घोषणा इस आयोजन के दौरान की जाएगी।
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित सांख्यिकी से संबंधित विषय पर स्नातकोत्तर छात्रों के लिए ‘ऑन द स्पॉट निबंध लेखन प्रतियोगिता, 2021’ के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।