जयपुर/राजस्थान की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका होंसला बडाने का कार्य करना बहुत बड़ा काम है और इसी श्रृंखला में राज्य सरकार के बाद सामाजिक स्तर पर समाजसेवा में सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था 'बेटी फाउण्डेशन' ने मुझे जयपुर च्वाईस अवार्ड से सम्मानित कर मेरे जैसे सैकड़ो लोगों का होंसला बढ़ाया है उक्त विचार राजस्थान के जानें-मानें प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जाँगिड ने व्यक्त किए ।
बेटी फाउण्डेशन के डायरेक्टर राहुल शर्मा ने बताया की दर्जनों हिंदी व राजस्थानी फिल्मों एवं अनेकों धारावाहिकों में अभिनय कर चुके राजस्थान में अक्षय कुमार के नाम से प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जाँगिड ने अभिनय के साथ हाल ही में सामाजिक मुद्दे पर राजस्थानी फिल्म माँ का निर्माण कर जनता को बहुत अच्छे संदेश देने वाली सामाजिक फिल्म माँ के माध्यम से जागरूकता फैलाने का काम किया था और साथ ही जब से कोरोना काल शुरू हुआ। तब से रोजाना सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने के लिए अपने विडियों बना-बना कर कोरोना जैसी भयावह बिमारी के परिणाम से जनता को अवगत कराने में भी अपनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं दो दर्जनों से ज्यादा राजस्थानी फिल्मों के माध्यम से राजस्थान की कला एवं संस्कृति तथा भाषा एवं सिनेमा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य करने पर बेटी फाउण्डेशन जयपुर द्वारा राज जाँगिड को जयपुर च्वाईस अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
फाउण्डेशन के राज शर्मा ने बताया की बेटी फाउण्डेशन देश की कई सामाजिक हस्तियों को सम्मानित कर चुका है और फाउंडेशन का उद्देश्य भी यही है की जो देशहित में कार्य करें उनका मान-सम्मान हो और हमारी संस्था यहीं कर रही है । इस अवसर पर ब्राँण्ड एम्बसेडर मेघा शर्मा , दीप्ति चौधरी , मोहित दुबे , प्रज्ञा डिबरीवाल एवं आर्यन माहेश्वरी , आदि गणमान्य उपस्थित थे ।