पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में तेज हवा के साथ हल्की से औसत बारिश हुई तथा आज और कल भी बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र के अनुसार क्षेत्र में कहीं कहीं तेज हवा के साथ बारिश हुई तथा अगले चौबीस घंटाें में ऐसा मौसम बने रहने के आसार हैं। कहीं कहीं अंधड़ और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। शहर में कल शाम को हल्की बारिश हुई और उसके बाद रात को बारिश हुई जिससे पारे में गिरावट आयी तथा गर्मी से राहत मिली । शहर में 18 मिमी तक बारिश हुई ।
अंबाला 33 मिमी,हिसार 9 मिमी, करनाल 34 मिमी ,रोहतक 10 मिमी ,गुरदासपुर 4 मिमी ,अमृतसर 3 मिमी ,लुधियाना 8 मिमी ,पटियाला 24 मिमी ,पठानकोट 5 मिमी ,हलवारा 8 मिमी सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई और अगले 24 घंटों में भी हल्की बारिश के आसार हैं।
48 घंटे पहले आये तूफान और भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा जिससे बिजली ,दूर संचार सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई । सैंकड़ों पेड़ों के उखडने तथा शाखायें टूटने से टेलीफोन के टूटे तार तथा केबिल अभी तक पूरी तरह नहीं जुड़ सके हैं। नेट की समस्या अभी तक बनी हुई है। टूटे पेड़ों को हटाने का काम पूरा तरह अभी हो नहीं सका है । 100 किलोमीटर की रफ्तार से आये तूफान ने सैकड़ों पक्षी मार दिये । कितने ही पेड़ घरों ,कारों और वाहनों पर गिरे मिले । क्षेत्र में बारिश के कारण न्यूनतम पारा 24 से 20 डिग्री के बीच रहा ।
दिल्ली का पारा 17 डिग्री तथा बारिश 15 मिमी , श्रीनगर 13 डिग्री तथा बारिश 1 मिमी और जम्मू 22 डिग्री और बारिश 2 मिमी तक हुई । हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण पारे में तेजी से गिरावट आयी तथा शिमला का पारा 10 डिग्री तथा बारिश 31 मिमी ,धर्मशाला 17 डिग्री ,मंडी 17 डिग्री ,सुंदरनगर 29मिमी तथा पारा 16 डिग्री , कांगडा 18 डिग्री और बारिश 17 मिमी, मनाली 12 डिग्री , नाहन 21 डिग्री ,उना 22 डिग्री , सोलन 14 डिग्री , कल्पा 7 डिग्री रहा ।