उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में एक अप्रैल से सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से शुरू होने के आसार हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान इज्जतनगर मंडल के डीआरएम आशुतोष पंत ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना काल में सामान्य रूप से बंद ट्रेनों में से स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रेल यात्रियों के लाभार्थ शुरू किया गया। इसके बाद अब पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी धीरे-धीरे रेल किराया वृद्धि करके सामान्य टिकट बुकिंग विंडो से टिकट वितरण की सुविधा रेल यात्रियों को उपलब्ध कराकर 04 मार्च से शुरू हो गया है।
पंत ने बताया कि आगामी 01 अप्रैल से रेलवे बोर्ड के निर्देश पर सम्भवतया इज्जतनगर मण्डल की पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही अन्य सभी ट्रेनों का संचालन रेल यात्रियों के लाभार्थ शुरू हो जायेगा। प्लेटफार्म टिकट के प्रश्न पर कहा कि इस मामले में रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा गया है और जैसे ही रेलवे बोर्ड से हमारे मंडल प्लेटफार्म टिकट वितरण के दिशा निर्देश मिलते ही वैसे रेल यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होने कहा कि 18 मार्च को पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक का फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर वार्षिक निरीक्षण होना सुनिश्चित है। उसी की तैयारियों का जायजा लेने के लिये वह यहां आये है।