कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओणम त्योहार के अवसर पर केरल के नागरिकों को शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खुशहाली का यह पर्व है केरल में सभी लोग द्वारा मनाया जाता है और उन्हें खुशी है कि उन्होंने इस पर्व पर लोगों की खुशियों को अनुभव किया है।
गांधी ने ट्वीट किया “ओणम समानता और एकता की भावना से मनाया जाने वाला पर्व है। यह केरल की बहुलतावादी भावना का प्रतिनिधित्व करता है। मुझे खुशी है कि मैंने इस खुशनुमा माहौल को करीब से देखा और व्यक्तिगत रूप से अनुभव किया है। ओणम पर सभी की खुशहाली की शुभकामनाएं।”