फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल (108) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (66) तथा युवा ऋषभ पंत (77) के आतिशी अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे वनडे में 50 ओवर में छह विकेट पर 336 रन का विशाल स्कोर बना लिया।
28 वर्षीय राहुल ने अपने करियर का पांचवां शतक बनाया। राहुल ने 114 गेंदों पर 108 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान विराट ने 79 गेंदों पर 66 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि पंत ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 40 गेंदों पर 77 रन में तीन चौके और सात छक्के उड़ाये। पंत के आउट होने के बाद आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मात्र 16 गेंदों पर 35 रन में एक चौका और चार छक्के जड़े।
हार्दिक के बड़े भाई और पिछले मैच में आतिशी अर्धशतक बनाने वाले क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में नौ गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 25 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 25 रन बनाये। पिछले मैच में मात्र दो रन से अपने शतक से चूकने वाले ओपनर शिखर धवन इस बार 17 गेंदों में मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
भारत ने लगातार दूसरे मैच में 300 रनों का आंकड़ा पार किया और दूसरे मैच में आखिरी 10 ओवरों में बने 123 रनों की बदौलत पिछले मैच के 317 रनों को काफी पीछे छोड़ दिया।