बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन की आने वाली फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बि इफेक्ट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म 'रॉकेट्री : द नम्बि इफेक्ट' में आर. माधवन साइंटिस्ट नम्बि नारायणन का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में माधवन सिर्फ बतौर अभिनेता ही नजर नहीं आएंगे बल्कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर को शाहरुख खान के फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत में माधवन से एक शो के दौरान शाहरुख खान कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान बतौर पत्रकार इस फिल्म में नजर आएंगे। आर माधवन की यह फिल्म छह भाषाओं (अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़) में एक साथ रिलीज की जाएगी।