दनकौर में जन जागरूकता रैली का आयोजन
गौतम बुद्ध नगर से उत्तर प्रदेश सरकार के संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत दनकौर में जन जागरूकता रैली का किया गया आयोजन संचालित किया गया विशेष सफाई अभियान जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के संचारी रोग नियंत्रण अभियान को जनपद में बहुत ही गंभीरता के साथ संचालित किया जा रहा है ताकि पूरे जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए सभी स्थानों पर छिड़काव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके, जिससे सभी जन सामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण तथा वेक्टर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाया जा सके। जिसकी जानकरी गौतम बुध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने द। इस श्रंखला में दनकौर नगर पंचायत के अंतर्गत आज एक विशेष जागरूकता रैली नगर पालिका स्टाफ एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा आयोजित की गई है। जहां पर स्वच्छता के संबंध में जन सामान्य को जागरूक करने के साथ-साथ स्वच्छता के संबंध में जागरूकता पंपलेट भी नागरिकों को वितरण किए जा रहे हैं ताकि सभी नागरिक स्वच्छता के महत्व को समझें और अपने घर तथा आसपास सफाई के लिए विशेष ध्यान दे सकें। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सीमा राघव के द्वारा जानकारी देते अवगत कराया है कि आज नगर क्षेत्र में बड़े स्तर विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया है तथा बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है।