भारतीय जनता पार्टी की नेता और मध्यप्रदेश से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर महात्मा गांधी को लेकर बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रपुत्र है और हमारे लिए आदरणीय है. उन्होने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश के लिए जितने भी सराहनीय काम किया है निश्चित रूप से वो हमारे लिए आदरणीय है. हम उनके कदमो पर चलते हैं.आपको बताते दे कि भारतीय जनता पार्टी देशभर में गांधी सकंल्प यात्रा निकाल रही है लेकिन साध्वी प्रज्ञा ने अभी तक इसमे हिस्सा नही लिया है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, जिसपर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब कहा था कि वह इस बयान के लिए साध्वी प्रज्ञा को मन से माफ नहीं कर पाएंगे.