महाराष्ट्र में चुनावी रिजल्ट आये काफी दिन गुजर चुके है लेकिन
वहां अब तक नई सरकार का गठन नही हो पाया है. इस राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल
9 नवम्बर को खत्म होने वाला है. बीजेपी और शिवसेना की आपसी कलह की वजह से महाराष्ट्र
में अभी तक नई सरकार का गठन नही हो पाया है.
दोनो ने गठबन्धन करके चुनाव लड़ा था और
इस गठबन्धन को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटे भी मिली थी लेकिन जब सरकारे बनाने
की बारी आई तो दोनो पार्टियों की आपसी कलह खुलकर सामने आ गई. उसके बाद सत्ता के बटवारे
को लेकर दोनो पार्टिया एक दूसरे के सामने आ गई. पिछले कई दिनों से इन दोनो पार्टियों
के नेताओं के बीच कोई आपसी सहमति होती हुई नही दिखाई दे रही है.
महाराष्ट्र में नई सरकार किसकी बनने वाली है इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
इस खबर के अनुसार शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कल 11 बजे अपनी पार्टी के जीते हुए
विधायकों के साथ कल मीटिंग करने वाले है. ये मीटिंग उनके आवास पर होने वाली है.
आपको बताते चले कि महाराष्ट्र में शिवसेना ने 56 सीटे जीती है. इसके उन्हे कुछ निर्दलीय
विधायको का समर्थन भी प्राप्त है.