उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों ने कोरोना संक्रमित पीड़ितों की सहायता के लिये मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में सात करोड़ 70 लाख रूपय की सहायता राशि दी।
पुलिस महानिदेशक एच0 सी0 अवस्थी ने शनिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस कर्मियों की ओर से सात करोड़ 70 लाख रूपये का चेक सौपा।
गौरतलब है कि इससे पूर्व में गत 15 अप्रैल को पुलिस कर्मियों की ओर से 20 करोड़ रूपयें धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गयी थी।