कानपुर देहात के भोगनीपुर क्षेत्र से अपहृत ज्योतिषाचार्य और उसके चालक का अपहरण करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के निवासी ज्योतिषविद सुशील तिवारी का अपहरण रविवार को किया गया था और उसकी रिहाई के बदले एक करोड़ रूपये फिरौती की मांग की गयी थी।
उन्होने बताया कि भाजपा नेता सत्यम सिंह चौहान ने ज्योतिषाचार्य को चमत्कारी बक्शा मिलने की सूचना दी थी और उसे देखने के लिये कानपुर देहात आने का आमंत्रण दिया था। यहां आने पर तिवारी और उसके चालक को बंदी बना लिया गया और परिजनो से उन्हे छुडाने के एवज में एक करोड़ फिरौती की मांग की गयी।
श्री वत्स ने बताया कि अपहरणकर्ता ने तिवारी पर दवाब बनाया कि वह अपनी पत्नी से चमत्कारी बक्शा खरीदने के लिये एक करोड रूपये भेजने की बात करे। तिवारी ने अपने मोबाइल फोन से ऐसा करने को कहा भी लेकिन पत्नी ने संदेह के आधार पर खंडवा पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
पुलिस ने अपहरण के सिलसिले में भाजपा नेता और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृत को सकुशल मुक्त करा लिया है।