कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कांग्रेस महासचिव तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए जाने के दौरान सुरजेवाला ने कहा कि यह तीनों कानून किसान विरोधी और पूंजीपतियों के हित में है इसलिए सरकार को इन्हें तत्काल वापस लेना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुरजेवाला तथा कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को मंदिर मार्ग पर पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि संबंधी कानूनों को किसान विरोधी बताकर सरकार से उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे है। इससे पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों की इस मांग का समर्थन करते हुए संसद भवन ट्रैक्टर से पहुंचे थे। कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सदन नही चला और लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गयी।