महामारी के कारण क्रिस्मस के अवसर पर इस बार फिलीस्तीनी शहर बेथलहम में तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
वाफा समाचार एजेंसी ने बेथलहम के मेयर एंटन सालमन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
सालमन ने कहा, “ इस बार बेथलहम में कोई विदेशी पर्यटक अथवा तीर्थयात्री क्रिस्मस की छुट्टियां नहीं मनायेगा जबकि पिछले वर्ष के मुकाबले क्रिस्मस के अवसर पर इस बार स्थानीय लोगों को भी सीमित संख्या में ही शामिल होने की अनुमति दी जायेगी।” उन्होंने कहा कि इस बार केवल धार्मिक कार्यक्रमों का ही आयोजन किया जायेगा।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक समेत फिलीस्तीन में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1,27,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि एक हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।