मेक्सिको के संघीय आयोग ने भारत में बनी को वैक्सीन के उपयोग की आपात अनुमति प्रदान कर दी है।
मेक्सिको के विदेश मंत्री मारसेल इबराड ने बताया कि भारत में बनी कोरोना वायरस की वैक्सीन के उपयोग की अनुमति का फैसला बहुत उचित समय पर लिया गया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि मेक्सिको में कोविड-19 के टीकाकरण को व्यापक बनाया जा रहा है। मेक्सिको में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के शुरुआत में बुजुर्गों और चिकित्साकर्मियों को प्राथमिकता दी गयी थी। अब तक 90 लाख से अधिक लोगों को यह टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण अभियान का व्यापक अभियान फरवरी के दूसरे पखवाड़े में शुरू किया गया।
मेक्सिको में पांच तरह की कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा रही हैं। इनमें कुछ विदेश से खरीदी गयी हैं और कुछ स्थानीय स्तर पर विकसित की गयी हैं।