प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के हर संभव प्रयास के बावजूद इसके प्रकोप के बढने की आशंका के मद्देनजर देश भर में पूर्णबंदी (लॉकडाउन) की अवधि तीन मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
श्री मोदी ने आज सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि देशवासियाें ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ अब तक पूर्णबंदी का पालन किया है और सभी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूर्णबंदी का अत्यधिक फायदा मिला है और अन्य देशों की तुलना में देश को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े सामर्थ्यवान देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहद संभली हुई है।
उन्होंंने कहा कि इसी अनुभव को देखते हुए सरकार ने पूर्णबंदी की अवधि तीन मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकारों, विशेषज्ञों, अन्य एजेन्सियों और यहां तक कि नागरिकों ने भी इसी तरह के सुझाव दिये हैं। उन्होंंने कहा कि कुछ राज्यों ने तो पूर्णबंदी की अवधि पहले ही बढ़ा भी दी है।