छत्तीसगढ़ के गरियाबंद नगर की कोतवाली पुलिस ने फर्जी आरटीआई कार्यकर्ता बन कर जानकारी एकत्र करने के मामले में एक शासकीय पटवारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी पटवारी भगवान सिंह ठाकुर प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से सम्बद्ध होने का फर्जी लेटर पेड बना कर सरकारी विभाग और लोगों से धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में तत्कालीन सहायक भू-अभिलेख अधिकारी हेमनारायण धुर्वा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गरियाबंद में लिखित शिकायत में बताया है कि भगवान सिंह जिला बालोद में पटवारी के पद पर पदस्थ होते हुए स्वयं को प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से संबद्धता होना एवं आरटीआई कार्यकर्ता होना बता कर फर्जी लेटर पेड के माध्यम से सरकारी विभागों और लोगों को परेशान करने के लिए शिकायतें करता था।
जांच में प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग नई दिल्ली से पत्राचार के बाद पता चला की आरोपी फर्जी आरटीआई कार्यकर्ता है और प्रधानमंत्री कार्यालय लोक शिकायत निवारण विभाग से कोई सम्बद्ध नहीं है। इसके बाद कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।