नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भोपाल नगर निगम द्वारा संपूर्ण शहर में व्यापक सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शहर में सेनेटाइजेशन के साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्रों के गली-मोहल्लों, झुग्गी बस्तियों, कालोनियों, परिसरों आदि में विशेष रूप से सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। वहीं अस्पतालों, कार्यालयों, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प एवं आपातकालीन सेवा में लगे वाहनों का भी सेनेटाइजेषन कराया गया।
निगम द्वारा एक 10 व्हीलर वाॅटर टैंकर में स्थापित सेनेटाइजेशन सिस्टम, 01 आर.एम.सी. मिलर, 11 मिस्ट ब्लोअर व रक्षक स्प्रे मषीनों, 15 स्प्रीलिंकर्स युक्त सीवेज क्लीनिंग मषीनों, जोन स्तर पर उपलब्ध कराये गये 19 वाहनों, 14 पम्प चलित एवं 60 हस्त चलित स्पे्र मषीनों के माध्यम से सेनेटाइजेषन का कार्य किया जा रहा है।
निगम आयुक्त विजय दत्ता ने आज सेनेटाइजिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया और सेनेटाइजेशन अमले से जानकारी प्राप्त की और संपूर्ण शहर में बेहतर ढंग से सेनेटाइजेशन कार्य करने के निर्देश दिए।