बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म ''सायना" का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी फिल्म सायना बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की बायोपिक है। इस फिल्म में परिणीति ने सायना नेहवाल का किरदार निभाया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। परिणीति ने कहा, मेरे ऊपर सिर्फ अपने निर्देशक के सामने खुद को साबित करने का दबाव था। बैडमिंटन सीखने का दबाव था, बस। बाकी किसी तरह का दबाव मैंने महसूस नहीं किया।”
परिणीति ने बताया, “हमें सायना का पूरा समर्थन मिला। उन्होंने अपने जीवन के हर पहलू के बारे में हमें जानकारी दी। मैं उन्हें कभी भी फोन कर सकती थी। वीडियो कॉल कर सकती थी। और, वह हमेशा मेरे हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार रहती थीं। देखा जाए तो इस तरह से हमने अपना सारा काम बेहतर तरीके से कर लिया था।”