हिन्दी फिल्मों में डेब्यू करने वाले करण दयोल की पहली फिल्म है पल पल दिल
के पास. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में है सहर बांबा. करण दयोन अपनी मासूमियत
और क्यूटनेस से अपनी पहली ही फिल्म में दर्शको को अपनी तरफ आर्कषित करने में कामयाब
हुए है.
फिल्म की शुरूआत होती है एक ट्रिप से. सहर बांबा जो एक फेमस यूट्यूब ब्लांगर
है. अपने नये ब्लांग के लिए हिमालय पर एक सोलो ट्रिप प्लान करती हैं. इस ट्रिप में
वो एक ट्रेकिंग कम्पनी की मदद लेती है. करण दयोल इस कम्पनी के मालिक है. सहर बांबा
करण दयोल के साथ इस ट्रिप पर जाती है. फिल्म में हिमालय की बेहद खूबसूरत लोकेशन्स
को शूट किया गया है. इन फिल्म को देखकर एक पल आपको लगेगा कि आप भी फिल्म के किरदारों
को साथ पहाड़ो के शानदार लोकेशन्स का आन्नद ले रहें हो.
फिल्म की कहानी शुरूआत से ही आपको अपने साथ कनेक्ट कर लेती है. करण दयोल और सहर
बांबा की कैमिस्ट्री देखकर ऐसा लगता है कि आप किसी शानदार प्रेम कहानी को अपने आखों
के सामने बनते हुए देख रहे हो. इस प्रेम कहानी की शुरूआत छोटी छोटी बातों पर नोक झोक
करने से होती है. ये नोझ झोक धीरे धीरे प्यार में तब्दील हो जाती है. इस प्यार में
कुछ ट्वीस्ट भी है और ये ट्वीस्ट जानने के लिए आपको सिनेमाघरो का रूक करना पड़ेगा.
ये फिल्म देखकर आपको भी लगेगा कि आपने बहुत टाइम बाद कोई निर्दोष प्रेम कहानी देखी
है.