50 हज़ार में PUBG के लिए बेस्ट लैपटॉप

10-09-2019 19:01:06
By :
Notice: Trying to get property 'fName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

Notice: Trying to get property 'lName' of non-object in /home/newobserverdawn/public_html/module/Application/view/application/index/news.phtml on line 23

दोस्तों आजकल PUBG युवाओं के बीच एक बहुत ही शानदार मल्टीप्लेयर गेम है.
जिसके सभी लोग दीवाने हैं.

इस गेम के यूजर की संख्या बहुत ही कम समय में बढ़ गई है.
यह गेम एंड्राइड और PC वर्जन दोनों में उपलब्ध है.
सबसे पहले यह गेम कंप्यूटर के लिए ही लांच हुआ था लेकिन बाद में इसका एंड्राइड वर्जन आने के बाद इसके यूजर की संख्यां बढ़ गई.
ऐसे में हर किसी के मोबाइल फ़ोन में यह गेम होना अब नार्मल बात है.
लेकिन कुछ यूजर ऐसे है जो इसका PC वर्जन भी खेलना तो चाहते है लेकिन सही कंप्यूटर ना होने की वजह से वह PUBG का PC वर्जन नही खेल पाते. इस स्थिति में उन्हें जरूरत होती है एक अच्छे गेमिंग लैपटॉप की.

आज हम 5 ऐसे लैपटॉप की बात करेंगे जो PUBG गेम के लिए एकदम बेस्ट है.

PUBG के लिए आप i3 कंप्यूटरों का उपयोग तो कर सकते है पर आपको इसके लिए कंप्यूटर में कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी जिसके बाद यह गेम आपके PC में रन हो पाएगा. लेकिन सेटिंग्स करने के बाद भी यह गेम रुक-रुक कर चलेगा जिसमे खेलकर आपको बिलकुल मजा नही आएगा.
अगर आपको बिना किसी लैग के यह गेम चलानी है तो इस गेम की कुछ मिनिमम रिक्वायरमेंट कम्पनी द्वारा तय की गई है.

  • इस गेम के लिए मिनिमम 64 Bit के ऑपरेटिंग सिस्टम की ज़रुरत है.
  • इसके लिए कम से कम i5 प्रोसेसर की जरूरत है. जिसमे इंटेल का कोर 4430 और AMD FX- 6300 की मिनिमम जरूरत है.
  • 8 GB की इन्टरनल मेमोरी के बिना यह अच्छी तरह नही चलता.
  • इसके लिए NVIDIA GeForce GTX 960 2GB / AMD Radeon R7 370 2GB जैसे ग्राफ़िक कार्ड की जरूरत है.
  • DirectX का वर्जन 11
  • 30 GB की इंटरनल स्टोरेज
  • हम आपको ऐसे 5 लैपटॉप की सूची बता रहे है जिसमे यह गेम आसानी से रन होगा.

1. HP 15-r008tx Notebook

  • प्रोसेसर– 1.7 GHz का Intel Core i5-4210U with Intel HD Graphics 4400
  • रैम – 4 GB 1600 MHz DDR3L SDRAM (1 x 4 GB)
  • विडियो ग्राफिक – NVIDIA GeForce 820M (2 GB DDR3 dedicated)
  • हार्ड डिस्क– 500 GB
  • DirectX– वर्जन 11
  • कीमत– 46000

2. Dell Inspiron 3542 Notebook

  • प्रोसेसर– 1.7 GHz का Intel Core i5- with Intel® UHD Graphics 620 with shared graphics memory
  • रैम – 8 GB, DDR4, 2666MHz (1x8GB)
  • विडियो ग्राफिक – NVIDIA® GeForce® MX150 with 2GB GDDR5 
  • हार्ड डिस्क– 500 GB
  • DirectX– वर्जन 11
  • कीमत– 42000

3. Dell Inspiron 15R 5521 Notebook

  • प्रोसेसर– 1.8 GHz का Intel Core i5-3337U (3rd Gen) processor with
    Intel HD graphic 4000
  • रैम – 4 GB, DDR4, 2666MHz (1x8GB)
  • विडियो ग्राफिक – AMD Radeon 8730M
  • हार्ड डिस्क– 500 GB
  • DirectX– वर्जन 11
  • कीमत– 40000

4. Dell Inspiron 5000 5558

  • प्रोसेसर– 3 GHz का Intel Core i5 5th Gen 5500U
  • रैम – 8 GB, DDR4, 2666MHz (1x8GB)
  • विडियो ग्राफिक – Nvidia GeForce Graphics
  • हार्ड डिस्क– 1 TB
  • DirectX– वर्जन 11
  • कीमत- 50000

5. Asus K555 K Series K555LB DM109T

  • प्रोसेसर– 2.7 GHz का intel Core i5 (5th Gen) Processor with
    Intel HD 4000
  • रैम – 8 GB, DDR3, 2666MHz (1x8GB)
  • विडियो ग्राफिक – Nvidia GT 940M Graphics 2 GB
  • हार्ड डिस्क– 1 TB
  • DirectX– वर्जन 11
  • कीमत- 49000

Web Title: PUBG Laptop Under 50000

Feature Image: PUBG Game (Pic: pubgpcdownloadfree.com)


Comments

Note : Your comments will be first reviewed by our moderators and then will be available to public.

Get it on Google Play