(Pic: Punjab and Maharashtra Co-operative Bank)
आरबीआई ने दी पीएमसी बैंक में दिक्कत झेल रहे खाताधारकों को राहत अब 1000 रूपये की जगह निकाल सकते है 10 हज़ारपंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक वित्तीय समस्यायों से जूझ रहा है जिसके बाद आरबीआई ने इस बैंक के लिए एक सर्कुलर जारी किया था जिसके अनुसार इस बैंक से जुड़े सभी खाताधारक आने वाले 6 महीनों तक एक दिन में सिर्फ 1000 रूपये की निकासी ही कर सकते थे.
लेकिन आरबीआई ने इस बैंक से जुड़े लोगों के लिए एक राहत भरा फैसला लिया है जिसके बाद अब लोग 1000 रूपये की जगह 10000 रूपये तक की न्यूनतम निकासी कर सकते है.
इससे पहले जब आरबीआई ने इस बैंक के लिए सर्कुलर जारी किया था, तो लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. परेशानी का सामना करते हुए लोग लगातार बैंकों का विरोध कर रहे थे.
आरबीआई ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक को ऋण देने, अग्रिम लेने, कोई भी निवेश करने, या किसी भी दायित्व को प्रभावित करने सहित लगभग सभी बैंकिंग गतिविधियों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया हभी दिया था.
लेकिन आरबीआई ने इस बैंक से जुड़े खाताधारकों को राहत देते हुए ट्वीट किया है. ट्वीट में आरबीआई ने यह सन्देश दिया है कि आरबीआई ने अपने पहले के निर्णय में परिवर्तन करते हुए यह फैसला लिया है कि जितने भी खाताधारकों के बैंक अकाउंट इस बैंक में है वें सभी लोग अब एक दिन में 10000 तक की राशि अपने खातों से निकाल सकते है. आरबीआई ने बताया है यह नियम पीएमसी बैंक के सभी सेविंग खाता, करेंट खाता और डिपोजिट खाते पर लागू होंगे.