अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका रूस के साथ रणनीतिक स्थिरता लाने के लिए काम करने हेतु अन्य रास्ते देखता रहेगा।
ब्लिंकन ने मंगलवार को एनपीआर रेडियो को दिए साक्षात्कार में कहा, "हम रूस के साथ रणनीतिक स्थिरता को आगे बढ़ाने के अन्य तरीकों को देखते रहेंगे, भले ही हम उनके (रूस) के द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बहुत स्पष्ट हैं, लेकिन हमें दोनों मोर्चों पर काम करने में सक्षम होना चाहिए। "