इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जायेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह पुष्टि की।
वर्ल्ड कप सुपर लीग की पहली बार घोषणा जून 2018 में हुई थी और इसे टेस्ट चैंपियनशिप के साथ शुरू किया गया था। वर्ल्ड कप सुपर लीग भारत में 2023 में होने वाले पुरुष वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन का काम करेगी।
सुपर लीग में 13 टीमें उतरेंगी जिसमें आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग 2015-17 को जीतने वाला हॉलैंड शामिल है। लीग की शीर्ष सात टीमें और मेजबान भारत 2023 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे।
लीग के दौरान हर टीम घर और विदेशी जमीन के आधार पर चार-चार सीरीज खेलेंगी। टीम को जीत के लिए 10 अंक और कोई परिणाम तथा टाई होने पर पांच अंक दिए जाएंगे। सुपर लीग में सभी सीरीज तीन मैच की होंगी और टीमों को अतिरिक्त मैच जोड़ने की स्वतंत्रता होगी लेकिन अतिरिक्त मैचों के लिए कोई लीग अंक नहीं दिए जाएंगे।
लीग की आखिरी पांच टीमें फिर 10 टीमों के विश्व कप के अंतिम दो स्थानों के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में पांच एसोसिएट्स के साथ भिड़ेंगी। सुपर लीग को मई 2020 में शुरू होना था और इसे मार्च 2022 तक चलना था लेकिन कोरोना के कारण इसे 30 जुलाई से शुरू किया जा रहा है।
आयरलैंड की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और सीरीज के तीन मैच 30 जुलाई, एक अगस्त और चार अगस्त को खेले जाएंगे।