देश में ओमीक्रोन संक्रमण के कुल मामले 250 के पार
भारत में पहली बार 2 दिसंबर को दी थी ओमीक्रोन ने दस्तक
डेल्टा वेरिएंट से भी बहुत ज्यादा तेजी से फैलता है ओमीक्रोन
भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron variant) के मामले 300 के आंकड़े को छूने वाले हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ओमीक्रोन (Omicron cases in India) देश के 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। गुरुवार को तमिलनाडु में 33 नए केस सामने आए। इसके साथ ही देश में इस वेरिएंट से संक्रमण के कुल मामले 290 पहुंच चुके हैं।
तमिलनाडु में 'ओमीक्रोन विस्फोट'
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यन ने बताया कि सूबे में 33 नए ओमीक्रोन केस आने के साथ इसके कुल मामले 34 हो गए हैं। राजधानी चेन्नै में ही ओमीक्रोन के 26 ममले आए हैं। मदुरै में 4, तिरुवनमलाई में 2 और सलेम में इसका 1 मामला सामने आया है। सुब्रमण्यन ने बताया कि हाल के दिनों में सूबे में विदेश से आए 104 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
भारत में ओमीक्रोन केस की स्टेटवाइज लिस्ट
राज्य ओमीक्रोन केस
महाराष्ट्र 65
राजस्थान 22
दिल्ली 57
गुजरात 23
उत्तर प्रदेश 2
जम्मू 3
केरल 24
कर्नाटक 19
तेलंगाना 38
आंध्र प्रदेश 1
हरियाणा 6
उत्तराखंड 1
चंडीगढ़ 1
पश्चिम बंगाल 2
तमिलनाडु 34
ओडिशा 2
लद्दाख 1
कुल (* 23 दिसंबर सुबह 10 बजे तक) 290
ओमीक्रोन ने बुधवार को हरियाणा में भी दस्तक दे दी और पहले ही दिन सूबे में 6 नए केस आए। बुधवार को तेलंगाना में ओमीक्रोन के 14, केरल में 9, राजस्थान में 4, दिल्ली में 3, पश्चिम बंगाल में 2 और आंध्र प्रदेश में 1 नया केस आया।
हरियाणा के हेल्थ ऐंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर अनिल विज ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि गुड़गांव और फरीदाबाद में ओमीक्रोन के 3-3 मामले सामने आए हैं। गुड़गांव के तीनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री है जो ब्रिटेन से वाया दुबई भारत लौटे थे। तेलंगाना में बुधवार को मिले सभी 14 नए केस मेडिकल टूरिस्ट्स के हैं। उनमें से 2 ब्रिटेन से आए हैं जबकि 12 केन्या और सोमालिया से आए हैं।