मुंगेर में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव,
बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 277 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज रात आई जांच रिपोर्ट में मुंगेर जिले में जमालपुर के सदर बाजार की निवासी तीन महिला के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। मरीजों की उम्र 12 वर्ष, 13 वर्ष और 17 वर्ष है।
श्री कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल की रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए इस इलाके के रहने वाले 60 वर्षीय पहले मरीज के संपर्क में आने से ही ये तीन महिलाएं कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के बारे में अन्य आवश्यक जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इस तरह मुंगेर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।
प्रधान सचिव ने बताया कि इससे पूर्व आज आई तीन अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 23 लोगों के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। इनमें रोहतास जिले में छह, गोपालगंज में नौ, पूर्वी चंपारण में चार, अरवल में तीन और जहानाबाद में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इस तरह आज एक दिन में राज्य में कोरोना के 26 नए मरीज पाए गए हैं। इससे बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है। एक मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद जहानाबाद संक्रमण प्रभावित 22वां जिला बन गया है।