उत्तरपूर्वी राज्य असम में बुधवार को खतरनाक कोरोना वायरस 'कोविड 19' का एक और नया मामला सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा ने बताया कि कछार जिले में एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। इस नए मामले के बाद राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या अब दस हो गयी है।
उन्होंने बताया कि असम में कोरोना वायरस से संक्रमित 34 लोगों के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और एक व्यक्ति की इस संक्रमण के कारण मौत हुयी है।
कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान असम चाय बगान को 500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान भी हुआ है।