इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हुयी मध्यप्रदेश के इंदौर में आज कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के सात नए मामले आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 20 से बढ़कर 27 हो गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचएमओ) डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि बीते 24 घन्टे में प्राप्त जांच रिपोर्ट में 7 संक्रमित औऱ सामने आए हैं। साथ ही उज्जैन के पांच संक्रमितों को मिलाकर यहां (इंदौर में) उपचाररत संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर कुल 32 हो गयी है।
इसी क्रम में इंदौर जिले में उपचार के दौरान पिछले दिनों एक इंदौर निवासी वृद्ध पुरुष औऱ एक उज्जैन निवासी वृद्ध महिला कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी है।