बजाज उद्योग घराने के मुखिया, देश के प्रसिद्ध उद्यमी राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया, वह 83 वर्ष के थे।
पद्मभूषण से सम्मानित बजाज लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित थे, उनका निधन पुणे में हुआ। बजाज का जन्म 10 जून 1938 को हुआ था। वह 1968 में बजाज ऑटो के 'कार्यकारी अधिकारी' बने थे । अपने बेबाकपने के लिए प्रसिद्ध उद्यमी ने बजाज समूह को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने और देश के औद्योगिक परिवेश को समृद्ध करने में बड़ा योगदान किया। 2001 में उन्हें पद्ममभूषण से सम्मानित किया गया था।