अभी हाल ही में नोबेल पुरसकार विजेता वाले देश के बड़े सार्थकशास्त्री अभिजीत बनर्जी आज पीएम मोदी से मिले। पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने साथ अभिजीत बनर्जी की पिक्चर भी साझा की। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अभिजीत बनर्जी के फोटो शेयर करते हुए लिखा '' नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार बैठक हुई। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएँ। ''
बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ( पीयूष गोयल) ने अभिजीत बनर्जी को लेकर कहा था कि उनकी प्रवृत्ति पूरी तरह वामपंथ की ओर से है। गोयल ने शुक्रवार को पुणे में संवाददाताओं से कहा था कि मैं अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार जीतने पर शुभकामनाये देता हूं। आप सभी जानते हैं कि उनकी सोच पूरी तरह से वाम की ओर प्रवृत्ति वाली है।