अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण से तत्काल कोई खतरा नहीं है।
अमेरिकी सेना ने कहा, “कोरिया और जापान की रक्षा के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता अडिग है।” इससे पहले दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने बताया कि उत्तर कोरिया ने जापान सागर में एक अज्ञात प्रक्षेप्य दागा है।
वहीं, जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा दागा गया प्रक्षेप्य संभवतः एक बैलिस्टिक मिसाइल था। क्योडो समाचार एजेंसी ने कहा कि प्रक्षेप्य जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र से बाहर समुद्र में गिरा।