देश
की राजधानी दिल्ली की पुलिस का नया मुख्यालय तमाम आधुनिक सुविधाओं से लेस है. ये
मुख्यालय दिल्ली के जय सिंह रोड पर बनाया गया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज
वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के खास मौके पर इस मुख्यालय का उद्धाटन किया है. इस मुख्यालय
में 18 मजिलें है.
ज्ञात हो कि इस दिल्ली मुख्यालय की इमारत को बनाने की मजूंरी 2006 को मिली थी.जिसके बाद इस
बिल्डिंग की नींव रखी गयी. अब 2019 में ये
बिल्डिंग बनकर तैयार है. 8 एकड़ में बनी इस
बिल्डिंग पर करीब 286 करोड़ का खर्चा आया है. इस बिल्डिंग को
कॉरपोरेट लुक दिया गया है. यही नहीं इस आलीशान बिल्डिंग पर हेलिपैड भी बनाया गया
है. इको फ्रेंडली इस बिल्डिंग में फ्लाई ऐश की ब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है.
इस इमारत को दूसरी सरकारी इमारतों से दूर
एक कॉरपोरेट टच देने की कोशिश की गयी है. इस बिल्डिंग में घुसते ही आपको लगेगा
जैसे आप किसी 5 स्टार होटल में आ गए हों. हाई टेक इक्विप्मेंट्स से लैस
बिल्डिंग में 500 सीट का ऑडिटोरियम भी है.