अमेरिकी ऐप बेस्ड कैब सर्विस ऊपर
ने भारत में अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर के तरह अब ऊपर ऐब के जरिये ही
दिल्ली मेट्रो और बस की जानकारी मिलेगा. इतना ही नही अब ऊपर ऐप के जरिये दिल्ली मेटों
के टिकट भी बुक किये जा सकते है.
कैब सर्विस देने वाली इस कम्पनी ने दिल्ली मेंट्रो के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इस
मौके पर दिल्ली में एक इवेंट भी आयोजित किया गया. इस आयोजन में ऊबर के सीईओ दारा खुसरोशाही
और डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मंगु सिंघ भी मौजूद रहे. इस इवेंट के दौरान
ऊबर के सीईओ खुसरोशाही ने कहा कि ऐशिया में दिल्ली दूसरा शाहर है जहा इस फीचर की शुरूआत
की जा रही है.
गौरतलब है कि ऊबर की ऐप में अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेक्शन को जोड़ा गया है. ये फीजर
सिर्फ दिल्ली में रहने वाले यूजर्स के लिए है. इस फीचर के जरिये Uber ऐप में यूजर्स को रियलटाइम
इनफॉर्मेशन और एंड टु एंड डायरेक्शन मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि उबर ऐप में ये
फीचर आज से शुरू किया जा रहा है.